Category Archives:  Spiritual

पूजा के दौरान की गई ये 4 गलतियां बनती है आपकी गरीबी का कारण, जरुर रखें इन बातों का ध्यान..

Jun 03 2019

Posted By:  AMIT

हर कोई इंसान अपना जीवन सुख और समृद्धि के लिए रोजाना पूजा पाठ करते है, ये रोजाना देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने की परम्परा आज से नहीं बल्कि कई युगों से चली आ रही हैं | वर्तमान समय में भी इस पूजा पाठ करने की परम्परा को निभाया जा रहा है, क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक ऐसा माना गया है कि पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं | पूजा करने से हमारे मन को शांति मिलती है और इससे घर परिवार में किसी भी तरह की दिक्कत और मुसीबतें नहीं आती है, लेकिन पूजा करने के भी कुछ नियम बनाये गए है जिनका पालन करना अतिआवश्यक हैं | 


शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा का हिन्दू धर्म में खास महत्व माना गया है, अगर वैसे देखा जाये तो आजकल हर घर में पूजा-पाठ की जाती है और भगवान के प्रति लोगों के मन में आस्था दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं | जिसकी वजह से अधिकतर संख्या में लोग भगवान के मंदिरो में दर्शन करने के लिए जाते है और वहीं अपने घर में भी पूजा का स्थान बनाते हैं | जहां पर वे भगवान की रोजाना सुबह-शाम पूजा-पाठ करते है, लेकिन बहुत बार पूजा-पाठ करते समय अनजाने में हमसे ऐसी बहुत सी गलतियां हो जाती हैं | जिनकी वजह से हमको अपनी पूजा का फल नहीं मिल पता है, पूजा-पाठ करने से भगवान जितनी जल्दी आप से प्रसन्न होते है लेकिन वहीं आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से भगवान आप से नाराज भी हो सकते हैं | इन छोटी गलतियों की वजह से आपको इसके बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं | 

बताया जाता है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है, लेकिन कई बार आप जो गलतियां करते है उनकी वजह से आपको गरीबी का सामना भी करना पड़ सकता हैं | इस वजह से आपको किसी भी कार्य में कामयाबी-सफलता नहीं मिलती है, इसलिए आज हम आपको ऐसी कुछ गलतियों की जानकारी या उनके बारे में बताने वाले है, जिनको कभी भी पूजा के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए | 


सूखे फूल से होने वाली गलतियां 
अगर आप भगवान की पूजा करते है तो आप कभी भी इनको सूखे या बासी फूल कभी भी अर्पित-चढ़ाए मत कीजिये, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि हम भगवान को फूल या हार अर्पित करते है तो उनको उतरना हमको याद नहीं रहता हैं | जिनको शास्त्रों में अशुभ माना गया है, इसलिए जब भी आप पूजा करे तो भगवान पर पहले से आपने जो फूल-माला अर्पित किये है उनको हटा-उतार कर उनके स्थान पर ताजा फूल और हार अर्पित कीजिए | 


खंडित मूर्तियां
आप अपने घर में कभी भी खंडित मूर्तियों की पूजा न करें और उनको अपने घर में भी ना रखें, अगर आपके घर में कोई भी इस प्रकार की मूर्ति है तो आप इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिये या फिर इन्हे पीपल के वृक्ष के नीचे रख दीजिए | 


तुलसी की सूखी पत्तियां 
शास्त्रों के अनुसार तुलसी की पत्तियों को भगवान विष्णु और कृष्ण जी को अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए देखा जाता है कि भगवान के प्रसाद के अंदर भी तुलसी की पत्तियां डाली जाती हैं | लेकिन कई बार अनजाने में भी ऐसा होता है कि आप तुलसी की पत्तियां अर्पित कर देते है लेकिन उनको उठाना भूल जाते है और इस वजह से वे पत्तियां सुख जाती है जो बहुत ही अशुभ मानी जाती हैं | इसलिए आप कभी भी पूजा करने से पहले या फिर प्रसाद चढ़ाने से पहले इन सूखी हुई तुलसी की पत्तियों को हटा दें | 


टूटे-फूटे दिए-दीपक
आप जब भी भगवान की पूजा करते है इस दौरान घी का दीपक जलाते है, इसको बहुत ही शुभ माना गया हैं | लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जो दीपक आप भगवान की पूजा में इस्तेमाल कर रहे है वह कही से भी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए वरना-अन्यथा आपकी पूजा कभी सफल नहीं हो पायेगी और इसका आपको बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर